Bihar Police Constable Quiz July 28, 2025July 27, 2025 by R King Veer Kunwar Singh Group Join All Job Alert बिहार पुलिस कांस्टेबल क्विज बिहार पुलिस कांस्टेबल क्विज 1. निम्नलिखित में से कौन सा देश G-4 समूह का हिस्सा है, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए दावा करता है? a) चीन b) भारत c) रूस d) फ्रांस 2. बिहार की शिवालिक रेंज का हिस्सा कौन सा पहाड़ी क्षेत्र नहीं है? a) जेथियन हिल b) सोमेश्वर हिल c) डूंगेश्वरी हिल d) अरावली 3. शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम कब लागू हुआ? a) 1 अप्रैल, 2010 b) 4 अगस्त, 2009 c) 1 जनवरी, 2008 d) 15 अगस्त, 2011 4. भारत की गंगा नदी की सफाई में कौन सा देश तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है? a) जापान b) इजरायल c) अमेरिका d) जर्मनी 5. बिहार का सबसे बड़ा जिला (क्षेत्रफल के हिसाब से) कौन सा है? a) पटना b) गया c) पश्चिम चंपारण d) भागलपुर 6. भारत का राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ किसने लिखा? a) रवींद्रनाथ टैगोर b) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय c) मोहम्मद इकबाल d) सुभाष चंद्र बोस 7. बिहार में कितने प्रशासनिक प्रभाग (डिवीजन) हैं? a) 7 b) 8 c) 9 d) 10 8. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है? a) मंगल b) बृहस्पति c) शनि d) पृथ्वी 9. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21A किससे संबंधित है? a) स्वतंत्रता का अधिकार b) शिक्षा का अधिकार c) समानता का अधिकार d) धर्म का अधिकार 10. बिहार का राज्य पशु कौन सा है? a) गंगा डॉल्फिन b) बैल c) नीलगाय d) बाघ 11. एक व्यक्ति ने अपने फर्नीचर को 25% लाभ पर बेचा। यदि उसने 15% हानि पर बेचा होता, तो उसे ₹800 कम प्राप्त हुए होते। फर्नीचर का क्रय मूल्य क्या था? a) ₹2,000 b) ₹2,500 c) ₹3,000 d) ₹3,200 12. एक लम्बवृत्तीय बेलन का आयतन 16π मी³ है और ऊँचाई 4 मीटर है। इसके आधार का व्यास कितना है? a) 2 मीटर b) 4 मीटर c) 6 मीटर d) 8 मीटर 13. A और B की मासिक आय का अनुपात 4:3 है। दोनों 600 रुपये बचाते हैं। यदि उनके व्यय का अनुपात 3:2 है, तो B की मासिक आय कितनी है? a) ₹1,200 b) ₹1,800 c) ₹2,000 d) ₹2,400 14. एक व्यक्ति 11 पेन 10 रुपये में खरीदता है और 10 पेन 11 रुपये में बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत क्या है? a) 15% b) 21% c) 25% d) 30% 15. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 216 वर्ग सेमी है और इसके किनारों का अनुपात 3:4:5 है। इसकी सबसे बड़ी भुजा की लंबाई क्या है? a) 18 सेमी b) 24 सेमी c) 30 सेमी d) 36 सेमी 16. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमंडल में सबसे प्रचुर मात्रा में पाई जाती है? a) ऑक्सीजन b) नाइट्रोजन c) कार्बन डाइऑक्साइड d) आर्गन 17. मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं? a) 206 b) 208 c) 210 d) 212 18. प्रकाश का अपवर्तन किसके कारण होता है? a) प्रकाश की गति में परिवर्तन b) प्रकाश की तीव्रता में परिवर्तन c) प्रकाश की आवृत्ति में परिवर्तन d) प्रकाश के रंग में परिवर्तन 19. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ विद्युत का सुचालक है? a) रबर b) प्लास्टिक c) ताँबा d) कांच 20. रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन कौन करता है? a) लाल रक्त कोशिकाएँ b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ c) प्लेटलेट्स d) प्लाज्मा 21. ‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द क्या है? a) कुसुम b) पंकज c) कदम d) गुलाब 22. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव है? a) अग्नि b) आग c) सूर्य d) चंद्र 23. ‘जो देखने में सुंदर हो’ के लिए एक शब्द क्या है? a) रमणीय b) कठिन c) सुगम d) दुखद 24. ‘मुहावरे’ का सही अर्थ क्या है? a) कहावत b) लोकोक्ति c) वाक्यांश जो विशेष अर्थ दे d) कविता 25. ‘आँखों में धूल झोंकना’ मुहावरे का अर्थ क्या है? a) धोखा देना b) प्रशंसा करना c) मदद करना d) डराना Submit